नरसिंहपुर। जिले की करेली में अतिवृष्टि व पीला मौजेक से नष्ट हुई फसलों का तुरंत सर्वे कार्य करवाकर व किसानों को राहत राशि प्रदान करने व मक्का की खरीदी के लिए सरकारी खरीदी केंद्र खोले जाने की मांग को लेकर सोमवार को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र पटेल गुड्डू के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने करेली तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है.
ज्ञापन सौंपने के पूर्व देवेंद्र पटेल ने कार्यकर्ताओं के साथ आमगांव, सिमरिया, वासादेही, नयाखेड़ा आदि गांवों में किसानों के खेतों में पहुंचकर मौसम की मार से बर्बाद हुई फसलों का जायजा लिया, तहसीलदार को ज्ञापन के साथ लगभग पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी सोयाबीन की फसल के कुछ पौधे भी सौंपे. सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेखित किया गया है कि, नरसिंहपुर जिले में इस वर्ष अतिवृष्टि होने के कारण खरीफ फसलें पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं. विगत 25 से 28 अगस्त तक जिले में अत्यधिक वर्षा होने के कारण फसलें जलमग्न हो गई थी, जिस कारण फसल पूर्णतः खराब हो गई है.
इसके पूर्व जून व जुलाई महीने में अल्प वर्षा के कारण सोयाबीन, उड़द, मूंग एवं अरहर की फसल में पीला मोजेक रोग लगने से भी अत्यधिक नुकसान हुआ है. अतः अतिशीघ्र सभी किसानों की फसलों के नुकसान का सर्वे करवाकर 50 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर के हिसाब से राहत राशि प्रदान की जाए. साथ ही इस वर्ष किसानों द्वारा मक्के की फसल बड़े पैमाने पर लगाई गई है, बाजार में मक्के का भाव कम है, इसलिए जिले में मक्के की फसल खरीदने के लिए सरकारी खरीदी केंद्र शुरू किए जाने चाहिए.
ज्ञापन सौंपते समय किसान कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष परेश शर्मा, संतोष टिकरया, उपेंद्र ममार, नेमीचंद नायक, अशोक महाजन, राजेश सिसोदिया, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष भोला ठाकुर, उपाध्यक्ष अभिषेक चतुर्वेदी, अभिषेक शर्मा, नगर अध्यक्ष विकल्प कोहली, निक्की सोनी, सूरज राजपूत, आजाद कौरव, पार्षद देवेंद्र प्रजापति, रामसिंह, राजेश कौरव, ओंकार प्रसाद कौरव, शैलेंद्र कौरव, अखिलेश तिहैया आदि उपस्थित रहे.