नरसिंहपुर : जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति- दिशा की बैठक सांसद राव उदय प्रताप सिंह की अध्यक्षता और राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई. बैठक में सांसद सिंह ने कहा कि जिले में फसल सिंचाई के लिए बिजली आपूर्ति का नया शेड्यूल किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बनाया जाए. फसल सिंचाई के लिए बारी-बारी से दिन में बिजली की सप्लाई हो, इसके लिए एक सप्ताह का बिजली आपूर्ति का कार्यक्रम रोटेशन में तैयार किया जाए. अटल ज्योति योजना के खराब विद्युत ट्रांसफार्मर अविलम्ब बदले जाएं. इस कार्य की लगातार मॉनिटरिंग की जाए.
गौशालाओं का बेहतर प्रबंधन
सांसद ने कहा कि जिले में गौशालाओं के बेहतर प्रबंधन और निगरानी के लिए समिति गठित की जाए और नोडल अधिकारी बनाए जाएं. इस काम में लोगों को जोड़ा जाए. बैठक में गौशालाओं में बायोगैस संयंत्र की स्थापना पर जोर दिया गया. सांसद ने एनएचएआई की सड़कों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए साथ ही नेशनल हाइवेज की सड़कों पर दुर्घटना रोकने के लिए संकेतन लगवाने के निर्देश भी दिए. नेशनल हाइवेज की सर्विस रोड की मरम्मत अविलम्ब करवाने पर जोर दिया गया.
बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी और नेशनल हाईवेज के सड़कों के कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये गये. बैठक में कलेक्टर वेद प्रकाश, सीईओ जिला पंचायत केके भार्गव शामिल हुए.