ETV Bharat / state

कोरोना रोकथाम के लिए अधिकारी पूरा जोर लगाकर कार्य करें: कलेक्टर - अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी

नरसिंहपुर जिले में कोरोना रोकथाम के लिए बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कलेक्टर ने कई अहम दिशा-निर्देश जारी किए.

Meeting held regarding corona
कोरोना के संबंध में बैठक का आयोजन
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 6:18 PM IST

नरसिंहपुर| जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कलेक्टर वेद प्रकाश की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारियों को आगामी एक से दो सप्ताह के भीतर कोरोना की ग्रोथ में कमी लाने के लिए कहा गया. वहीं कोरोना मरीजों के फर्स्ट कांटेक्ट वालों की ट्रेसिंग के लिए कहा गया.

बैठक में नगरीय क्षेत्रों के प्रत्येक वार्ड में टीम सर्वे कराने, लक्षण पाए जाने वाले व्यक्तियों की पहचान कर टेस्ट कराने और पॉजिटिव आने पर संबंधित व्यक्ति को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराने के आदेश दिए गए. इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि अभियान को परिणाम मूलक बनाने के लिए विशेष प्रयास किया जाए.

कलेक्टर ने कहा कि मरीजों को आवश्यकतानुसार समय पर जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया जायेगा. वहीं लक्षण पाए जाने पर सैंपलिंग ली जाएगी. फर्स्ट कांटेक्ट के आधार पर क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. इसी प्रकार जिले में 14 फीवर क्लीनिक चलाए जाएंगे. फीवर क्लीनिक में वाहन उपलब्ध रहेंगे. उन्होंने कहा कि नागरिकों को मास्क, सेनिटाइजर के उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए जागरूक किया जाए.

पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि फेस मास्क नहीं लगाने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई की जाए. बगैर मास्क के वाहन चलाने वाले और तीन सवारी बैठाकर दोपहिया वाहन चलाने वाले लोगों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाए.

इसी तरह सोशल डिस्टेंसिंग और बिना मास्क के दुकान में बैठने वाले दुकानदारों के खिलाफ जुर्माना लगाया जाए. सिर्फ इतना ही नहीं नियमों के उल्लंघन पर दुकान को सील किया जाए. असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई कर अस्थाई जेल भेजा जाए. तय गाइड लाइन का पालन नहीं करने वाले सभी लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए.

अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर ने गृह विभाग, राज्य शासन के परिपत्र और आगामी दुर्गोत्सव को ध्यान में रखते हुए धारा-144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश के प्रावधानों के बारे में अवगत कराया. उन्होंने कहा कि इन प्रावधानों पर अमल सुनिश्चित किया जाए. बैठक में सीईओ जिला पंचायत केके भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी, एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार, थाना प्रभारी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

नरसिंहपुर| जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कलेक्टर वेद प्रकाश की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारियों को आगामी एक से दो सप्ताह के भीतर कोरोना की ग्रोथ में कमी लाने के लिए कहा गया. वहीं कोरोना मरीजों के फर्स्ट कांटेक्ट वालों की ट्रेसिंग के लिए कहा गया.

बैठक में नगरीय क्षेत्रों के प्रत्येक वार्ड में टीम सर्वे कराने, लक्षण पाए जाने वाले व्यक्तियों की पहचान कर टेस्ट कराने और पॉजिटिव आने पर संबंधित व्यक्ति को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराने के आदेश दिए गए. इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि अभियान को परिणाम मूलक बनाने के लिए विशेष प्रयास किया जाए.

कलेक्टर ने कहा कि मरीजों को आवश्यकतानुसार समय पर जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया जायेगा. वहीं लक्षण पाए जाने पर सैंपलिंग ली जाएगी. फर्स्ट कांटेक्ट के आधार पर क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. इसी प्रकार जिले में 14 फीवर क्लीनिक चलाए जाएंगे. फीवर क्लीनिक में वाहन उपलब्ध रहेंगे. उन्होंने कहा कि नागरिकों को मास्क, सेनिटाइजर के उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए जागरूक किया जाए.

पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि फेस मास्क नहीं लगाने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई की जाए. बगैर मास्क के वाहन चलाने वाले और तीन सवारी बैठाकर दोपहिया वाहन चलाने वाले लोगों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाए.

इसी तरह सोशल डिस्टेंसिंग और बिना मास्क के दुकान में बैठने वाले दुकानदारों के खिलाफ जुर्माना लगाया जाए. सिर्फ इतना ही नहीं नियमों के उल्लंघन पर दुकान को सील किया जाए. असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई कर अस्थाई जेल भेजा जाए. तय गाइड लाइन का पालन नहीं करने वाले सभी लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए.

अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर ने गृह विभाग, राज्य शासन के परिपत्र और आगामी दुर्गोत्सव को ध्यान में रखते हुए धारा-144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश के प्रावधानों के बारे में अवगत कराया. उन्होंने कहा कि इन प्रावधानों पर अमल सुनिश्चित किया जाए. बैठक में सीईओ जिला पंचायत केके भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी, एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार, थाना प्रभारी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.