नरसिंहपुर। पुलिस अधीक्षक अजय सिंह और कलेक्टर वेदप्रकाश शर्मा के निर्देशन में मेडीकल की थोक दुकानों का निरीक्षण किया गया है. औचक निरीक्षण करने पहुंचे राजस्व विभाग, आबकारी विभाग और पुलिस अधिकारियों ने दुकानों की छानबीन की. इस दौरान कोई अनियमितता नहीं पाई गई है. निरीक्षण के दौरान अपराध अनुसंधान विभाग, भोपाल से प्राप्त डिस्टलरी, मेडीकल/केमिस्ट दुकान और स्प्रिट भंडारण स्थानों पर आकस्मिक रूप से चेकिंग की गई.
पढ़े: देवासः कलेक्टर ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए जरुरी दिशा-निर्देश
एसडीएम डीसी डेहरिया, एसडीओपी कौशल सिंह, आबकारी विभाग के उप निरीक्षक रविन्द जैन, ड्रग इंसपेक्टर प्रदीप अहिरवार समेत पूरी टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई. इस दौरान शहर के मेडीकल स्टोर, दवा और सर्जिकल आइटम के थोक विक्रता की दुकानों को चेक किया गया. चेकिंग के दौरान स्प्रिट संबंधी स्टॉक रजिस्टर को देखकर तस्दीक की गई, जिसमें कोई अनियमितता नहीं पाई गई.