नरसिंहपुर। जिले के MIMT कॉलेज में साहित्य एकेडमी द्वारा साहित्यकारों की कृतियों को नाट्य और संगीत के माध्यम से प्रस्तुत किया जा रहा है. इस दौरान भवानी प्रसाद मिश्र की रचनाओं की संगीतमय प्रस्तिति दी गई. जिससे युवा पीढ़ी साहित्य और उसके मर्म से जुड़ सके.
वहीं नाटक काव्य प्रस्तुति से जुड़े निर्देशक और कलाकार कहना है की साहित्य से युवा पीढ़ी का सरोकार कम होता जा रहा है, ऐसे में संगीतमय प्रस्तुति युवाओं और साहित्य के बीच की दूरी को कम करने का अभिनव प्रयास है. संगीत ही एक ऐसा माध्यम है, जिसके जरिए लोगों को आज साहित्य से जोड़ा जा सकता है.