नरसिंहपुर। कृष्णा इन्फ्रेक्चर कंपनी जो कि नरसिंहपुर में बरमान से चारपाठा डोभी होते हुए तेंदूखेड़ा तक रोड का निर्माण कर रही है. ये निर्माण कार्य अप्रैल 2019 तक खत्म हो जाना था, लेकिन कंपनी अभी तक लगभग 70 फीसदी ही कार्य कर पाई है. कंपनी द्वारा किए जा रहे निर्माण के चलते कई अनियमितताएं भी पाई जा रही हैं. कृष्णा इन्फ्रेक्चर कंपनी द्वारा बनाया जा रही सड़क एक साल भी नहीं टिक पाई है. एक साल से पहले ही सड़क में कई जगह से दरकने लगी है.
![Negligence in the work being done by Krishna Infrastructure Company, road not even for 1 year](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7623484_5_7623484_1592210667092.png)
सड़क निर्माण में कंपनी द्वारा घटिया किस्म की सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. इसी वजह से रोड कई जगह से टूटने लगा है और कई जगह से रोड में दरारें आ गई हैं. कंपनी द्वारा कार्य लापरवाही भरे रवैये से किया जा रहा है, जिसकी वजह से क्षेत्र के लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.