नरसिंहपुर। 26 दिसंबर को किसान सम्मान सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें लगभग 4500 किसानों को कर्ज माफी योजना का लाभ दिया जाएगा. साथ ही सम्मान पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा.
कृषि विकास विभाग के उपसंचालक ने बताया कि इस सम्मेलन में जिले के 4500 किसानों को कर्ज माफी योजना का लाभ दिया जाएगा. जिन किसानों के 50 हजार से लेकर एक लाख तक के कर्ज बाकी हैं, उन्हें किसान कर्ज माफी योजना का लाभ मिल रहा है और उन्हें गाडरवारा में आयोजित कृषि सम्मान सम्मेलन में कृषि मंत्री प्रमाण पत्र देकर कर्ज मुक्त करेंगे.
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विधानसभा अध्यक्ष और कृषि मंत्री भी मौजूद रहेंगे. इस दौरान प्रदेश की खेती-किसानी से जुड़ी समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा की जाएगी.