नरसिंहपुर। नर्मदा में अवैध उत्खनन को लेकर लगातार लगातार बायन देते रहे कृषि विकास कमल पटेल ने एक बार फिर तीखे तेवर दिखाए हैं. उन्होंने जबलपुर के संभाग आयुक्त को पत्र लिखा है. जिसमें मंत्री ने नरसिंहपुर जिले में नर्मदा नदी में पोकलेन मशीन व पनडुब्बी लगाकर रेत के अवैध उत्खनन के बारे में बताया है.
मंत्री ने लिखा संभाग आयुक्त को पत्र
मंत्री ने लिखा कि मेरे द्वारा कलेक्टर नरसिंहपुर को 17 फरवरी को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे, लेकिन कलेक्टर ने कोई कार्रवाई नहीं की है. नर्मदा में लगातार अवैध उत्खनन जारी है.जिला प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. कमल पटेल ने यह भी लिखा है कि यह साफ है कि अवैध उत्खनन जिला प्रशासन की मिली भगत के बिना संभव नहीं है. प्रशासनिक अधिकारी जिनका दायित्व है कि वह अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई करे, उनके द्वारा कार्रवाई न करने से अवैध उत्खनन लगातार बढ़ता जा रहा है. कमल पटेल ने आगे लिखा है कि अवैध खनन को रोकने के लिए जिला नरसिंहपुर के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए. अवैध खनन करने वाले वाहनों को राजसात किया जाए. रेत के ठेकेदार द्वारा अवैध उत्खनन किया जा रहा है, उनके ठेके निरस्त भी किए जाएं और उनके ऊपर रासुका भी लगाई जाए.
इसके साथ ही उन्होंने संभाग के नरसिंहपुर जिले के अलावा अन्य जिलों में भी नर्मदा में किए जा रहे अवैध रेत उत्खनन के प्रकरणों में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. जिला कलेक्टरों से इन निर्देशों का पालन कराने के लिए भी संभागायुक्त को पत्र लिखा है. विपक्ष लगातार प्रदेश में अवैध खनन के आरोप लगाता रहा है.