ETV Bharat / state

नरसिंहपुर में जीजा ही निकला साले का हत्यारा, जायदात के लालच में उतारा मौत के घाट - जीजा ने की सोले की हत्या

नरसिंहपुर में युवक की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. मृतक ने जायदात के लालच में आकर अपने एक दोस्त के साथ मिलकर साले की हत्या कर दी. मामले में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

accuse under police arrest
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 5:05 PM IST

नरसिंहपुर। जिले में 3 दिन पहले भैंसा गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में नरसिंहपुर पुलिस ने बेहद ही चौंकाने वाला खुलासा किया है. जीजा ने साले शिवराज पटेल को महज इसलिए गोली मारकर हत्या कर दी, ताकि उसके हिस्से की जमीन पत्नी के नाम हो जाए. जिसके लिए जीजा ने अपने एक साथी से मिलकर हत्या की साजिश रची और साले को पार्टी के बहाने खेत पर बुलाया और उसकी हत्या कर दी.

खेत पर तीनों ने जमकर शराब पी और फिर साले को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. इस अंधे हत्याकांड में पुलिस में लगभग डेढ़ सौ लोगों से पूछताछ की और मौका- ए- वारदात पर मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची. जहां आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि, पैसों की तंगी और नौकरी से बर्खास्त होने पर अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया. इकलौते साले को मौत के घाट उतार दिया, ये सोचकर उसकी मौत के बाद इकलौती वारिस उसकी पत्नी के नाम सारी जमीन हो जाएगी. इसी सोच से आरोपी ने इस अंधे हत्याकांड को अंजाम दिया.

इस हत्याकांड के बारे में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, आरोपियों ने इस हत्याकांड को छिपाने के लिए सोची-समझी रणनीति के तहत आधी रात को गोली मारकर अपने ही साले की हत्या कर दी. फिर पुलिस को गुमराह करने की काफी कोशिश की, आखिरकार पुलिस के हाथ आरोपियों तक पहुंच गए. वहीं इस पूरे हत्याकांड का खुलासा करने में सहयोग करने वाले पुलिस टीम के लिए आईजी ने बीस हजार के नगद इनाम की घोषणा की है.

नरसिंहपुर। जिले में 3 दिन पहले भैंसा गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में नरसिंहपुर पुलिस ने बेहद ही चौंकाने वाला खुलासा किया है. जीजा ने साले शिवराज पटेल को महज इसलिए गोली मारकर हत्या कर दी, ताकि उसके हिस्से की जमीन पत्नी के नाम हो जाए. जिसके लिए जीजा ने अपने एक साथी से मिलकर हत्या की साजिश रची और साले को पार्टी के बहाने खेत पर बुलाया और उसकी हत्या कर दी.

खेत पर तीनों ने जमकर शराब पी और फिर साले को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. इस अंधे हत्याकांड में पुलिस में लगभग डेढ़ सौ लोगों से पूछताछ की और मौका- ए- वारदात पर मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची. जहां आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि, पैसों की तंगी और नौकरी से बर्खास्त होने पर अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया. इकलौते साले को मौत के घाट उतार दिया, ये सोचकर उसकी मौत के बाद इकलौती वारिस उसकी पत्नी के नाम सारी जमीन हो जाएगी. इसी सोच से आरोपी ने इस अंधे हत्याकांड को अंजाम दिया.

इस हत्याकांड के बारे में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, आरोपियों ने इस हत्याकांड को छिपाने के लिए सोची-समझी रणनीति के तहत आधी रात को गोली मारकर अपने ही साले की हत्या कर दी. फिर पुलिस को गुमराह करने की काफी कोशिश की, आखिरकार पुलिस के हाथ आरोपियों तक पहुंच गए. वहीं इस पूरे हत्याकांड का खुलासा करने में सहयोग करने वाले पुलिस टीम के लिए आईजी ने बीस हजार के नगद इनाम की घोषणा की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.