नरसिंहपुर। गोटेगांव तहसील के परमहंसी गंगा आश्रम स्थित बसंत पंचमी के मेले का आज शुभारंभ हो गया है. इस मौके पर ज्योतिष और द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज ने झोतेश्वर महादेव का पूजन अर्चन कर सुख समृद्धि की कामना की. मेले में दूर दूर से आए श्रद्धालुओं ने भगवान झोतेश्वर महादेव का जलाभिषेक कर मां भगवती राजेश्वरी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. प्राचीन काल से बसंत पंचमी पर इस मेले का आयोजन किया जा रहा है. झोतेश्वर मेले में कला और भारतीय संस्कृति के साथ अलग-अलग प्रकार की वस्तुओं को देखा जा सकता है.
बसंत पंचमी पर झोतेश्वर मेले का शुभारंभ - narsinghpur
नरसिंहपुर के गोटेगांव तहसील में बसंत पंचमी के अवसर पर झोतेश्वर मेले का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती भी मेले में पहुंचे.
![बसंत पंचमी पर झोतेश्वर मेले का शुभारंभ Swamiji performed Jalabhishek in the Jhoteshwar temple.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10665482-688-10665482-1613567156832.jpg?imwidth=3840)
नरसिंहपुर। गोटेगांव तहसील के परमहंसी गंगा आश्रम स्थित बसंत पंचमी के मेले का आज शुभारंभ हो गया है. इस मौके पर ज्योतिष और द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज ने झोतेश्वर महादेव का पूजन अर्चन कर सुख समृद्धि की कामना की. मेले में दूर दूर से आए श्रद्धालुओं ने भगवान झोतेश्वर महादेव का जलाभिषेक कर मां भगवती राजेश्वरी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. प्राचीन काल से बसंत पंचमी पर इस मेले का आयोजन किया जा रहा है. झोतेश्वर मेले में कला और भारतीय संस्कृति के साथ अलग-अलग प्रकार की वस्तुओं को देखा जा सकता है.