ETV Bharat / state

गन्ने की फसल तैयार होते ही उठने लगी गुड़ की महक, बाजार में बढ़ी डिमांड

नरसिंहपुर में गन्ने की फसल तैयार होते ही गुड़ बनना शुरू हो गया है. तेंदूखेड़ा तहसील के बिछुआ गांव में देशी पद्धति से गुड़ बनाया जा रहा है.

गन्ने की फसल तैयार होते ही उठने लगी गुड़ की महक
author img

By

Published : Nov 22, 2019, 8:10 AM IST

Updated : Nov 22, 2019, 9:28 AM IST

नरसिंहपुर। प्रदेश में सर्वाधिक गन्ना उत्पादन करने वाले नरसिंहपुर जिले के खेतों से बढ़ती ठंड के साथ मिठास भरी गुड़ की महक आनी भी शुरू हो गई है. गुड़ व्यापारी पके हुए गन्ने की फसल से गुड़ बनाने में जुट गए हैं. मंडियों में भी नए गुड़ आने शुरू हो गए हैं.

गन्ने की फसल तैयार होते ही उठने लगी गुड़ की महक

तेंदूखेड़ा तहसील के बिछुआ गांव में गन्ने की फसल तैयार हो गई है और देशी पद्धति से गुड़ निर्माण काम शुरू हो गया है. बाजार में इस देशी गुड़ की बहुत डिमांड है. यह गुड़ पूरी तरह केमिकल और पाउडर मुक्त होता है. इसमें किसी भी तरह के रसायन का उपयोग नहीं किया जाता है.

नरसिंहपुर। प्रदेश में सर्वाधिक गन्ना उत्पादन करने वाले नरसिंहपुर जिले के खेतों से बढ़ती ठंड के साथ मिठास भरी गुड़ की महक आनी भी शुरू हो गई है. गुड़ व्यापारी पके हुए गन्ने की फसल से गुड़ बनाने में जुट गए हैं. मंडियों में भी नए गुड़ आने शुरू हो गए हैं.

गन्ने की फसल तैयार होते ही उठने लगी गुड़ की महक

तेंदूखेड़ा तहसील के बिछुआ गांव में गन्ने की फसल तैयार हो गई है और देशी पद्धति से गुड़ निर्माण काम शुरू हो गया है. बाजार में इस देशी गुड़ की बहुत डिमांड है. यह गुड़ पूरी तरह केमिकल और पाउडर मुक्त होता है. इसमें किसी भी तरह के रसायन का उपयोग नहीं किया जाता है.

Intro:खेतो से उठने लगी मिठास भरी महक, स्वाद लाने देशी पद्धति से किसान कर रहे गुड़ निर्माणBody:खेतो से उठने लगी मिठास भरी महक, स्वाद लाने देशी पद्धति से किसान कर रहे गुड़ निर्माण
नरसिंहपुर तेंदूखेड़ा प्रदेश में सर्वाधिक गन्ना उत्पादन करने वाले नरसिंहपुर जिले के खेतों से बढ़ती ठंड के साथ मिठास भरी गुड़ की महक आना शुरू हो गई है। बाजार के साथ मंडियों में भी नए गुड़ की आमद हो गई है। लेकिन जन्हा तक गुड़ के जायके की बात है तो न केवल व्यापारी बल्कि आम आदमी भी उसी गुड़ को भाव दे रहा है जिसमे दाने भरा स्वाद है और जो पुरानी यानी देशी पद्धति से बना है। गुड़ के स्वाद और दाने की बात उस कहावत की तरह है कि जैसे हर चमकने वाली चीज हीरा नही होती वैसे ही देखने और मिठास में तो हर गुड़ एक सा रहता है लेकिन बात क्वालिटी की हो तो देशी पद्धति से बने गुड़ को बाजार भाव देता है। देशी पद्धति से गुड़ कैसे बनता है और उसकी क्या खासियत होती है आइये इसको जानने हम आपको सीधे तेंदूखेड़ा तहसील के बिछुआ गाँव की उस गुड़ भट्टी पर लिए चलते है जन्हा भट्टी में ढाई तीन घण्टे गन्ने का रस उबालने के साथ उसकी सफाई बिल्कुल पुरानी तर्ज पर करते हुए गुड़ बन रहा है। इस गुड़ का स्वाद भी इसलिए लाजबाब होने का किसान का दावा है कि इस गुड़ में न तो कोई मिलावट है और न बनाने में किसी कैमिकल, पाउडर का उपयोग।
बाइट 1- किसान हनुमत पटेलConclusion:गुड़ का स्वाद भी इसलिए लाजबाब होने का किसान का दावा है कि इस गुड़ में न तो कोई मिलावट है और न बनाने में किसी कैमिकल, पाउडर का उपयोग।
Last Updated : Nov 22, 2019, 9:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.