नरसिंहपुर: तेंदूखेड़ा के इतिहास में न्यायालय के सहयोग से पहली बार स्थाई न्यायालय का शुभारंभ किया गया. जिला सत्र एवं न्यायाधीश आशा गोधा, वरिष्ठ अधिवक्ता और बार काउंसिल के रामेश्वर नीखरा और विधायक संजय शर्मा की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया.
नरसिंहपुर में ट्रैक्टर के धक्के से गिरी दिवार, तीन बच्चों की मौत, एक की हालत गंभीर
तेंदूखेड़ा में एक नहीं दो-दो न्यायालय
जिला सत्र न्यायाधीश ने कहा कि माननीय न्यायालय के सहयोग से तेंदूखेडा वासियों को एक नहीं बल्कि दो-दो न्यायालय एक साथ मिल रहें हैं. यहां के लोगों ने न्याय पाने के लिए वास्तव में बहुत ही कष्ट झेले हैं. भवन के लिए 5 एकड़ भूमि भी उपलब्ध हो चुकी है. जिसमें शीघ्र ही नवीन भवन बनेगा, क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा ने स्पष्ट किया कि आजादी के बाद से यहां पर नियमित न्यायालय की मांग चली आ रही थी. न्यायालय ने लोगों की पीढ़ा को जायज ठहराते हुए नियमित न्यायालय की मांग पूर्ण की है.
अब लोगों को जल्दी मिलेगा न्याय
लोगों को अब अपने ही नगर में सस्ता और सुलभ न्याय प्राप्त होगा, इस मौके पर विधि क्षेत्र से जुड़े जज एवं अधिवक्ता, नगर के गणमान्य नागरिक और पत्रकार मौजूद रहे.