नरसिंहपुर। तेंदुखेड़ा में करीब 500 साल पुराना प्राचीन हरसिद्धि मंदिर है. इस मंदिर के पुजारी और क्षेत्र के लोगों का कहना है कि मां हरसिद्धि दिन में तीन रूपों में दर्शन देती हैं. ऐसी मान्यता है कि जो भी श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने आते उनकी सभी मनोकामना पूर्ण होती हैं.
तीन रूप में दर्शन देती हैं माता
चमत्कारिक मंदिर में विराजित मां हरसिद्धि दिन भर में तीन रूप में नजर आती हैं. यहां पहुंचने वाले श्रृद्धालुओं के मुताबिक मां हरिसिद्धि सुबह बाल अवस्था, दोपहर को युवावस्था और शाम को वृद्धावस्था में दिखाई देती है. माता के तीनों रूप में दर्शन करने के लिए यहां श्रृद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है.
आठवीं पीढ़ी कर रही मंदिर की देखभाल
पुजारी का कहना है, इस मंदिर को हमारे पूर्वजों ने बनाया है. हमारे परिवार के लोग करीब आठवीं पीढ़ी से इस मंदिर में पूजा कर रहे हैं. पहले इस पवित्र मान्यता वाले स्थान पर एक छोटा सा मंदिर बना हुआ था. तेंदूखेड़ा और दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने मिलकर ही यहां भव्य मंदिर का निर्माण कराया है. इस मंदिर के साइड में एक सुंदर गार्डन का निर्माण किया गया है, जिसे लाल बाबा आश्रम के नाम से जाना जाता है. नगर परिषद तेंदूखेड़ा और दूर-दूर से आए श्रद्धालु इस गार्डन में शादी समारोह आयोजित करने और पिकनिक मनाने आते हैं.