नरसिंहपुर। जिले के गाडरवारा में हत्या का मामला सामने आया है, जहां एक मामूली विवाद को लेकर पति ने पत्नी की हत्या कर दी. लॉकडाउन के चलते गाडरवारा में रहने वाली 26 वर्षीय महिला गांव में फंस गई और अपने पति से शहर जाने के लिए जिद करने लगी. जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद शुरु हो गया, विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी के सिर को बेड पर मार दिया. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची वहीं आरोपी पति मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.