नरसिंहपुर। 72 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर नरसिंहपुर जिले की तेंदूखेड़ा तहसील में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में होशंगाबाद सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण किया. ध्वजारोहण के बाद सांसद राव उदय ने जिले और प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं. इस दौरान उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि कोई आंदोलन नहीं है.
साल 2021 गौरवमय हो
तेंदूखेड़ा तहसील के ग्राम पंचायत डोभी में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां होशंगाबाद सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने तिरंगा फहराया. मंच से लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने सबको शुभकामनाएं दी और कहा कि कोरोना के संकट में पूरा देश जूझ रहा है. मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि आने वाला समय, साल 2021 गौरवमय हो, मंगलमय हो.
पढ़ें- झाबुआ की शान: जंगल से जनमन तक कैसे पहुंची भूरी बाई ?
किसानों की बेहतरी के लिए बनाया गया है कानून
किसान आंदोलन को लेकर वे बोले कि किसानों की बेहतरी के लिए सरकार ने कानून बनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने स्वयं इस बात को संज्ञान में लिया. कोर्ट ने कमेटी बनाई. किसानों के साथ जब तक निर्णय नहीं आता देश का कानून होल्ड पर रखा जाए और जो तथाकथित किसान हैं, वो किसान नहीं बिचौलिया दलाल जैसे लोग हैं. जो कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का भी पालन नहीं कर रहे हैं. उनके मन में किसान कानून नहीं है. उनके मन में देश को अस्थिर करने का भाव है. हर चुनाव के समय कभी जैनियों के माध्यम से कभी शाहीन बाग के जरिए किसान आंदोलन के जरिए समय-समय पर आते हैं. बंगाल चुनाव खत्म होने पर आंदोलन स्वयं खत्म हो जाएगा. हर चुनाव के पहले कोई न कोई आंदोलन चलाने का प्रयास किया जाता है.