नरसिंहपुर। जिले में गौ तस्करी के विरोध में नगर पालिका अधिकारी के ऊपर आरोप लगाए गए थे, जिसे लेकर युवाओं ने नगर के सुभाष चौराहे पर चक्का जाम कर नगरपालिका सीएमओ का पुतला दहन कर विरोध जताया. युवाओं ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.
बीते दिनों तथाकथित गौ तस्करी का एक वीडियो वायरल होने के बाद नगर पालिका अधिकारी ने कुछ नपा कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की थी. लेकिन एक छोटी सी कार्रवाई से नगर पालिका सीएमओ अपनी जिम्मेदारियों से नहीं बच पा रहे और अब नरसिंहपुर के हिंदूवादी युवाओं ने नगर पालिका सीएमओ पर कार्रवाई की मांग को लेकर व्यापक प्रदर्शन किया.
बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमे कुछ गायों को नगर पालिका की गाड़ी से उतारकर दूसरी गाड़ी में ले जाया रहा था. जिसके बाद पूरा का पूरा नगर पालिका प्रशासन और सीएमओ विवादों के घेरे में घिर गया है और मौजूदा हालातों को देखते हुए इतनी जल्दी यह आक्रोश थमने वाला नही है.