नरसिंहपुर। महाराष्ट्र के पालघर में जूना अखाड़े के संतों के साथ हुई मारपीट को लेकर हिंदू धर्म गुरु और द्वारिका ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने घोर आपत्ति जताई. वहीं महाराष्ट्र सरकार को पत्र लिखकर इस मामले के दोषी और मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
शंकराचार्य ने इस घटना से खुद को बेहद आहत बताते हुए कहा कि अगर देश में संत ही सुरक्षित नहीं तो आम जनता की कैसे हिफाजत होगी. यह देश के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है. अपराधी बेलगाम हो रहे हैं. और सरकारें तमाशबीन बनी बैठी हैं. उन्होंने कहा कि परिस्थितियों को देखकर सरकारों को फैसला लेना चाहिए और दोषियों को तुरंत सजा देनी चाहिए.