नरसिंहपुर। जिले की तेंदूखेड़ा पुलिस को 6 मई को सूचना मिली थी कि ग्राम खैरी कला में करीब 1 एकड़ खेत में गांजे के 80 पेड़ लगाए गए हैं, जिसको लेकर प्रशासन ने जाकर बड़ी कार्रवाई की है. जब कल मीडिया ने जानकारी मांगी तो अधिकारियों ने कार्रवाई चलने का हवाला देकर कुछ भी कहने से मना कर दिया था.
जब मीडिया का ज्यादा दबाव बना तो अधिकारियों ने आज जानकारी देते हुए बताया कि 34 किलो गांजा पाया गया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा था, लेकिन पूछताछ करके उसे छोड़ दिया गया. जिसके बाद उन्होंने मीडिया को बताया कि संदिग्ध था, इसलिए छोड़ दिया.
वहीं पुलिस ने बताया कि गांजा की खेती करने वाला आरोपी कई सालों से वटियारी में खेती कर रहा है, सात ही वो गन्ने के बीच में गांजे के पेड़ लगाकर दो साल से गांजे की खेती कर रहा है. इस मामले में पुलिस को ग्रामीण और खेत मालिक की जानकारी न होना भी संदिग्धता है.