नरसिंहपुर। गोटेगांव स्वास्थ्य केंद्र एक बार विवादों के चलते सुर्खियों में है. बताया जा रहा है कि पूर्व बीएमओ डॉक्टर एसएस ठाकुर ने वर्तमान बीएमओ डॉक्टर महलबार के साथ गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी है. मामले को लेकर डॉक्टर महलबार ने शिकायती आवेदन दिया है.
दरअसल, गोटेगांव स्वास्थ्य केंद्र हमेशा सुर्खियों में बना रहता है. एक बार फिर एक नया विवाद सामने आया है, जहां पूर्व बीएमओ ने वर्तमान बीएमओ के साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी है. डॉक्टर महलबार ने यह भी बताया कि तीन-चार दिन पहले भी डॉक्टर एसएस ठाकुर ने विनोद नाहर एमपीडब्ल्यू के साथ भी गाली गलौज की थी. अब उन्हें जान से मारने की धमकी दी है.
पीड़ित बीएमओ ने इस मामले में अनुविभागीय अधिकारी, दंडाधिकारी सहित मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरसिंहपुर और गोटेगांव थाना में शिकायत की है. उन्होंने उचित कार्रवाई की मांग करते हुए सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है. इस पूरे मामले में जब पूर्व बीएमओ डॉक्टर एसएस ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने मामले को झूठा बताया.