नरसिंहपुर। गोटेगांव तहसील के श्रीनगर गांव में शासन के निर्देशानुसार बनाए गए खरीदी केंद्र का लॉकडाउन के 2 माह बाद पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने निरीक्षण किया, इस दौरान विधायक ने कहा कि एकतरफ समाजसेवी जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. गरीब और असहाय की सहायता कर मानव धर्म का पालन कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अधिकारी और कर्मचारी किसानों के साथ भ्रष्टाचार करने में लगे हैं,
विधायक एनपी प्रजापति ने कहा कि किसानों के साथ धोखा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, लगातार किसानों की शिकायत मिल रही है कि खरीदी केंद्र पर अधिकारियों और बिचौलियों की मिलीभगत से बड़ी गड़बड़ी की जा रही है. किसान बड़ी मुश्किल से फसल उगाते हैं, अगर इसमें भी भ्रष्टाचार किया जाएगा तो जिम्मेदारों को बख्शा नहीं जाएगा.
खरीदी केंद्र पर अधिकारियों और बिचौलियों की मिलीभगत से नाप-तौल में गड़बड़ी कर किसानों की मेहनत पर डाका डाला जा रहा है. ऐसा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. प्रजापति ने खरीदी केंद्र की व्यवस्था जानने के लिए किसानों से मुलाकात की और समस्याओं के बारे में चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को खरीदी केंद्र पर हो रही गड़बड़ियों में सुधार के निर्देश दिए.