नरसिंहपुर। कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार जारी है. ऐसे में लोगों से कोरोना के बचाव के उपायों का पालन करने की अपील की जा रही है. इसके लिए प्रशासन ने दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं. लेकिन कुछ लोग प्रशासन के नियमों की अनदेखी कर रहे हैं और कोरोना को आमंत्रण दे रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में प्रशासन ने गुरूवार को करेली आमगांव बड़ा में कलेक्टर के निर्देश पर गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की. साथ ही उन्हे मास्क लगाने और दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत भी दी.
दरअसल, लॉकडाउन के पांचवे चरण में प्रशासन ने शर्तों के साथ दुकान खोलने की अनुमति दे दी है. शर्तों के अनुसार हर दुकानदार को मास्क लगाना जरूरी होगा, ग्राहकों के लिए सेनिटाइजर की व्यवस्था करनी होगी. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की व्यवस्था करनी होगी. लेकिन कुछ दुकानदार प्रशासन के इन नियमों की अनदेखी कर रहे हैं. ऐसे 10 दुकानदारों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की है. जिसके चलते दुकानदारों से कुल 4 हजार 7 सौ रुपये का जुर्माना वसूला गया है.
कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. जिसके चलते जनपद पंचायत सीईओ प्रबल अर्जरिया, नायब तहसीलदार अनामिका सिंह ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर शहर का निरीक्षण किया. जिसमें मास्क नहीं लगाने या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया है. जिससे आगे किसी तरह की लापरवाही न करें. अगर दोबारा फिर नियमों की अवहेलना की जाती है तो प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.