नरसिंहपुर। किसानों ने राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के बैनर तले आंदोलन करते हुए जिला मुख्यालय में सरकार को घेरा. साथ ही किसानों ने जनपद मैदान में प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी और केंद्र सरकार के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया. किसानों ने सांकेतिक फांसी लगाकर आंदोलन की शुरुआत की.
किसानों का आरोप है कि प्रधानमंत्री मोदी ने किसान सम्मान निधि हरेक किसान को देने का वादा किया था, लेकिन प्रदेश के किसी एक किसान को भी किसान सम्मान निधि का लाभ आज तक नहीं मिला है. किसानों को उपज का डेढ़ गुना दाम भी नहीं मिल रहा है.
प्रदेश सरकार ने किसानों की कर्जमाफी का वादा किया था, लेकिन यह वादा भी सिर्फ जुमलेबाजी ही साबित हुआ है. किसानों ने चेतावनी दी कि यदि केंद्र और राज्य सरकारों ने हमारी मांगों को नहीं माना, तो किसान अब सामूहिक आत्महत्या करेंगे या फिर सड़कों पर उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे.