नरसिंहपुर। जिले के तेंदूखेड़ा कृषि उपज मंडी में सेवा सहकारी समितियों द्वारा अनाज की खरीदी की जा रही है, लेकिन तेंदूखेड़ा कृषि उपज मंडी में ग्रेडिंग मशीन ना होने से किसानों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. किसानों को मजदूर लगाकर छन्ना लगाकर फसल को साफ करना पड़ रहा है. कोरोना वायरस के चलते एक दिन में 10 किसानों को मैसेज किए जाते हैं, जिसके चलते आनाज तुलाई में भी देरी हो रही है.
दरअसल पूरे प्रदेश में इस समय अनाज की खरीदी सरकार के आदेश पर शुरू हो चुकी है. रोजना 10 किसानों को मैसेज कर उनकी उपज मंगवाई जाती है. वहीं तेंदूखेड़ा कृषि उपज मंडी में ग्रेडिंग मशीन नहीं होने के चलते किसानों को और भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जिसके कारण किसान मजदूर लगाकर छन्ने से फसल की सफाई करवा रहे हैं. बता दें कि जिन किसानों की फसलें गुणवत्ता विहीन होती हैं, उन्हें ग्रेडिंग की मदद से फसल की सफाई करना पड़ती है, लेकिन यहां मशीन ही उपलब्ध नहीं है. जिसके चलते किसानों को परेशानी हो रही है. किसानों का कहना है कि तेंदूखेड़ा कृषि उपज मंडी में ग्रेडिंग मशीन न होना अधिकारियों की बड़ी लापरवाही है.