नरसिंहपुर। तेंदूखेड़ा नगर पंचायत अंतर्गत अनु-विभागीय कार्यालय में एसडीएम आरएस राजपूत की विदाई पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आरएस राजपूत पिछले 2 सालों से तेंदूखेड़ा में एसडीएम पद पर सेवाएं दे रहे थे. जिनका व्यवहार हमेशा से ही सराहनीय रहा. उन्होंने कोरोना संकट काल में भी प्रशासन से लेकर गरीब परिवार को निशुल्क मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए. साथ ही जरूरतमंद लोगों को राशन का वितरण किया.
कोरोना कहर के दौरान आरएस राजपूत का रहा अहम योगदान
रविवार को आयोजित विदाई समारोह में सभी लोगों ने आरएस राजपूत की प्रशंसा की. कार्यक्रम के दौरान लोगों ने कहा कि, आज अगर तेंदूखेड़ा में कोरोना संक्रमित मरीज सबसे कम निकले हैं, तो इसका योगदान एसडीएम का ही जाता है, क्योंकि उन्होंने जनता से बार-बार कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा था. आरएस राजपूत ने कहा कि, ट्रांसफर एक न्यायिक प्रक्रिया है, जिसमें समय-समय पर सभी विभाग में ट्रांसफर होते हैं, लेकिन मुझे यहां की जनता, सामाजिक संगठन, प्रशासन और पत्रकारों का भरपूर सहयोग मिला है.
पढ़े: शिक्षक के रिटायरमेंट पर फूट-फूट कर रोए बच्चे, तस्वीरें देखकर आपकी आंखें भी हो जाएंगी नम