ETV Bharat / state

मानो या ना मानो..महज एक झाड़ू, एक घागे और 3 खंबों का चक्कर लगाने से दूर होते हैं भूत प्रेत !

देशभर से मशहूर नरसिंहपुर जिले में पिछली कई सदियों से भूतों का मेला लगता आ रहा है. जहां महज एक झाड़ू एक घागे और तीन खंबे के चक्कर काटने से प्रेत बाधा दूर होने का दावा किया जाता है.

Fair of ghosts takes place here for many years in narsinghpur
नरसिंहपुर जिले में हर साल लगता है भूतों का मेला
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 9:43 PM IST

Updated : Jan 23, 2020, 11:41 PM IST

नरसिंहपुर। आज भी अंधविश्वास का भूत लोगों के सिर चढ़ा हुआ है. नरसिंहपुर जिले में एक ऐसा गांव है. जहां साधु संतों की समाधि पर सालों से भूतों का मेला लगता आ रहा है. इस मेले में दूर-दराज से लोग भूत प्रेत को भगाने के लिए आते हैं. लोगों का विश्वास है कि यहां आने के बाद उनकी हर तकलीफ दूर हो जाती है.

नरसिंहपुर जिले में हर साल लगता है भूतों का मेला
मारेगांव में हर साल लगने वाला ये अंधविश्वास का मेला पूरे देश में प्रसिद्ध है. यहां पर रक्षा सूत्र और 3 खंभों की माया से प्रेत आत्माओं को भगाने का दावा किया जाता है. पंडित की मानें तो महज एक झाड़ू, एक घागे और 3 खंबों का चक्कर लगाने से भूत भाग जाता है.लगभग 500 साल से ये आस्था के नाम पर अंधविश्वास का मेला लग रहा है और बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचते भी हैं. जो भूत प्रेत से छुटकारा मिलने का दावा कर रहे हैं.

नोट: ईटीवी भारत किसी भी तरह के अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता.

नरसिंहपुर। आज भी अंधविश्वास का भूत लोगों के सिर चढ़ा हुआ है. नरसिंहपुर जिले में एक ऐसा गांव है. जहां साधु संतों की समाधि पर सालों से भूतों का मेला लगता आ रहा है. इस मेले में दूर-दराज से लोग भूत प्रेत को भगाने के लिए आते हैं. लोगों का विश्वास है कि यहां आने के बाद उनकी हर तकलीफ दूर हो जाती है.

नरसिंहपुर जिले में हर साल लगता है भूतों का मेला
मारेगांव में हर साल लगने वाला ये अंधविश्वास का मेला पूरे देश में प्रसिद्ध है. यहां पर रक्षा सूत्र और 3 खंभों की माया से प्रेत आत्माओं को भगाने का दावा किया जाता है. पंडित की मानें तो महज एक झाड़ू, एक घागे और 3 खंबों का चक्कर लगाने से भूत भाग जाता है.लगभग 500 साल से ये आस्था के नाम पर अंधविश्वास का मेला लग रहा है और बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचते भी हैं. जो भूत प्रेत से छुटकारा मिलने का दावा कर रहे हैं.

नोट: ईटीवी भारत किसी भी तरह के अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता.

Intro:क्या आपने कभी प्रेत मेला के बारे में सुना है नहीं न चलिए आज हम आपको एक ऐसे ही मेले में लेकर चलते है जो
नरसिंहपुर जिले में पिछली कई सदियों से लगता चला आ रहा है और देशभर में यह भूत मेला के नाम से प्रसिध्द है जहां महज एक झाड़ू एक घागे और तीन खंबे के चक्कर काटने से प्रेतबाधा दूर होने का दावा किया जाता है
Body:


क्या आपने कभी प्रेत मेला के बारे में सुना है नहीं न चलिए आज हम आपको एक ऐसे ही मेले में लेकर चलते है जो
नरसिंहपुर जिले में पिछली कई सदियों से लगता चला आ रहा है और देशभर में यह भूत मेला के नाम से प्रसिध्द है जहां महज एक झाड़ू एक घागे और तीन खंबे के चक्कर काटने से प्रेतबाधा दूर होने का दावा किया जाता है

- नरसिंहपुर के मारे गांव में लगने वाला आस्था और अंधविश्वास का मेला पूरे देश में प्रसिद्ध है यहां पर रक्षा सूत्र और 3 खंभों की माया से प्रेत आत्माओं को भगाने का किया जाता है दावा देशभर से तथाकथित प्रेत बाधाओं से जकड़े लोग आते हैं छुटकारा पाने को भले ही 21 वी सदी में हम चंद्रयान और चांद पर आशियाने को तलाशने में जुटे है पर भारत में आस्था और अंधविश्वास की जड़े आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में उतनी गहरी है जिन्हे तोड़ पाना शायद किसी के वश में नहीं है मारेगांव में जहाँ पर हर वर्ष लगता है भूतों का मेला जी हाँ भूतों का मेला यहाँ पर बनी साधु संतों की समाधि पर लगने बाले मेले में हजारों की संख्या में जनमानस उमड़ता है ,मेले में लोग जमकर खरीदारी के साथ साथ मेले का मजा भी लेते है वहीं किसी भी भूत प्रेत बाधाओं के लिए इस समाधि पर बुजुर्ग पुजारी द्वारा झाड़ फूक कर और खंबे के फेरे लगाने के बाद रक्षा सूत्र पीड़ित और अपनी मनोकामना लेकर आने बाले लोगों के गले बांधा जाता जिसके बाद पीड़तों का दावा है उनको उनकी हर समस्या से निजात मिलती है

बाइट - 01 देवीदयाल स्थानीय जानकार

भूत प्रेत और अन्य बाधाओ को लेकर हम और साइंस के जानकार भी इस तरह के घटनाओं पर किसी भी तरह का भरोसा नहीं करते लेकिन जिस तरह से लोगों को इस झाड़-फूंक से फायदा मिल रहा है लोगों की आस्था और उनके भरोसे को देखते हुए यह झूठ लाया भी नहीं जा सकता क्योंकि यहां पर हर आने-जाने वाले पीड़ित ही दावा कर रहे हैं कि उन्हें इस समाधि पर आकर आराम मिला है अब यह अंधविश्वास हो या लोगों की आस्था पर भरोसा लेकिन यहां पर हर माथा टेकने वाले भक्तों को उनकी मुरादें पूरी हुई उन्हें भूत प्रेत जैसी बाधाओं से छुटकारा मिला है तो इस बात से भी झूठ लाया नहीं जा सकता कि कहीं ना कहीं भगवान के चमत्कार और लोगों के विश्वास के बीच अंधविश्वास जैसे शब्द का उपयोग करना कहीं ना कहीं जायज नहीं है क्योंकि यहां पर बरसों से लोगों को अपनी मुरादे और भूत प्रेत जैसी बाधाओं से आराम मिलता आ रहा है

बाइट- 02 हरिशंकर श्रद्धालु

विओ 03- कहा जाता है कि जिस व्यक्ति को भूत प्रेत और अन्य प्रकार की प्रेत आत्माएं परेशान करते हैं उन्हें यह खंबे से चिपकाया जाता है खंबे से चिपक ले के बाद सारी भूत प्रेत आत्माएं इश्क में में ही चिपक कर रह जाती हैं और पीड़ित को भूत प्रेत जैसी बाधाओं से निजात मिलती

बाइट - 03 गौरी शंकर शर्मा पंडित -

- इसे आस्था कहे या अंधविश्वास पर यहां आकर पीड़ितों को जो भय से मुक्ति और मन की शांति मिलती है उसके आगे सांइस के दावे भी फीके नजर आए है यही कारण है कि लगभग 500 सालो से भरने वाला यह मेला आज भी बदस्तूर जारी हैConclusion:
- इसे आस्था कहे या अंधविश्वास पर यहां आकर पीड़ितों को जो भय से मुक्ति और मन की शांति मिलती है उसके आगे सांइस के दावे भी फीके नजर आए है यही कारण है कि लगभग 500 सालो से भरने वाला यह मेला आज भी बदस्तूर जारी है
Last Updated : Jan 23, 2020, 11:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.