नरसिंहपुर। आज भी अंधविश्वास का भूत लोगों के सिर चढ़ा हुआ है. नरसिंहपुर जिले में एक ऐसा गांव है. जहां साधु संतों की समाधि पर सालों से भूतों का मेला लगता आ रहा है. इस मेले में दूर-दराज से लोग भूत प्रेत को भगाने के लिए आते हैं. लोगों का विश्वास है कि यहां आने के बाद उनकी हर तकलीफ दूर हो जाती है.
नरसिंहपुर जिले में हर साल लगता है भूतों का मेला मारेगांव में हर साल लगने वाला ये अंधविश्वास का मेला पूरे देश में प्रसिद्ध है. यहां पर रक्षा सूत्र और 3 खंभों की माया से प्रेत आत्माओं को भगाने का दावा किया जाता है. पंडित की मानें तो महज एक झाड़ू, एक घागे और 3 खंबों का चक्कर लगाने से भूत भाग जाता है.लगभग 500 साल से ये आस्था के नाम पर अंधविश्वास का मेला लग रहा है और बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचते भी हैं. जो भूत प्रेत से छुटकारा मिलने का दावा कर रहे हैं.नोट: ईटीवी भारत किसी भी तरह के अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता.