नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का एक जूनियर इंजीनियर 15000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है. ईओडब्ल्यू ने यह कार्रवाई की. करकबेल में मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में पदस्थ जूनियर इंजीनियर वीरेंद्र सिंह चौहान ने जगदीश राजपूत के खेत पर जाकर केवल जब्त की थी. इसके बाद प्रकरण नहीं बनाने के लिए 15000 की रिश्वत मांगी थी.
EOW मेंं की शिकायत : इसकी शिकायत जगदीश राजपूत ने ईओडब्ल्यू जबलपुर से की थी. इसके बाद ईओडब्ल्यू ने जूनियर इंजीनियर को दबोचने की रणनीति बनाई. बुधवार को जैसे ही फरियादी ने जूनियर इंजीनियर को रिश्वत दी तो ईओडब्ल्यू जबलपुर की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
खरगोन सांसद का भड़काऊ बयान, कीर्तन कार्यक्रम में बोले- जिन्होंने पत्थर फेंके, उनके लिए तैयार रहें
शिकायत सही मिली थी : प्राइमरी इन्वेस्टिगेशन में शिकायत सही पाए जाने पर EOW DSP मनजीत सिंह, इंस्पेक्टर शशिकला मस्कूले एवं स्वर्णजीत सिंह धामी की टीम ने छापामार कार्रवाई का प्लान तैयार किया.शिकायतकर्ता को ₹15000 बतौर रिश्वत देने के लिए भेजा गया. जैसे ही रिश्वत का लेनदेन हुआ तो EOW की टीम ने जूनियर इंजीनियर वीरेंद्र सिंह चौहान को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. (EOW caught junior engineer) (JE taking a bribe of 15 thousand)