नरसिंहपुर। अवैध खनन को लेकर जिलेभर के अधिकारी कार्रवाई कर रहे हैं. इसी कड़ी में नरसिंहपुर के गोटेगांव में भी प्रशासन ने अवैध रुप से खनन कर रहे आठ ट्रकों को जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया है. बताया जा रहा है कि नर्मदा घाटों में अवैध रुप से रेत का खनन कर रहे थे. जिनपर कार्रवाई की जा रही है.
गोटेगांव एसडीएम जीसी डेहरिया और खनन अधिकारी राजेंद्र पटेल, सडीओपी गोटेगांव की संयुक्त टीम ने बीती रात अवैध रुप से रेत का खनन करने वालों पर कार्रवाई की. टीआई प्रभात शुक्ला ने बताया कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है.