ETV Bharat / state

प्रेमी ने महिला पर फेंका एसिड, खुद भी लगाई फांसी - नरसिंहपुर में एसिड अटैक

नरसिंहपुर में एक युवक का शादीशुदा महिला से अवैध संबंध चल रहा था, इसी बीच महिला ने युवक से मिलने से इनकार किया, तो प्रेमी उसपर एसिड से हमला कर दिया, और खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

Due to illegitimate relations, the young man has acid attack on the woman
नाजायज संबंधों के चलते युवक ने महिला पर किया एसिड अटैक
author img

By

Published : May 13, 2021, 10:30 AM IST

नरसिंहपुर। जिले के गाडरवाड़ा में एक शादीशुदा महिला का 4 सालों से एक युवक से अवैध संबंध चल रहा था, लेकिन इसी बीच महिला प्रेमी से पीछा छुड़ाने लगी, तो प्रेमी गुस्से में आ गया, और जब बार-बार बुलाने के बाद भी महिला प्रेमी से मिलने नहीं आई, तो मौका देखकर प्रेमी ने महिला पर एसि़ड से हमला कर दिया, इस हमले के बाद प्रेमी ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

प्रेमी का 4 सालों से था शादीशुदा महिला से अवैध संबंध

बताया जा रहा है कि दोनों का प्रेम संबंध 4 सालों से चल रहा था. इस बात की जानकारी उसके पति को भी थी, उसने दोनों को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना. इस बीच युवक ने महिला को मिलने बुलाया, महिला के मना करने से आग बबुला युवक ने एसिड से महिला पर हमला कर दिया, इस एसिड एटैक में महिला बुरी तरह झूलस गई. महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

वो हादसा याद आते ही आज भी कांप जाती है रूह, पीड़िता ने कहा आरोपियों के दबाव में जीना मुहाल

एसिड अटैक के बाद खुद लगाई फांसी

परिजनों की शिकायत पर गाडरवारा पुलिस ने प्रेमी आरोपी की तलाश शुरू कर दी, कुछ घंटों बाद पुलिस को सूचना मिली कि गाडरवारा स्टेशन के पास चीचली रोड पर एक युवक पेड़ से लटका मिला है. जांच में पता चला की मृतक एसिड अटैक करने वाला प्रेमी ही है.

महिला के पति के मुताबिक रिश्ते प्रेमी महिला का रिश्ते में भाई था, चार साल से दोनों के बीच नाजायज संबंध भी थे. मृतक युवक ने दोनों के अश्लील वीडियो भी दिखाए, लेकिन वो अपने बच्चों की खातिर सब कुछ भूल गया, उसे ऐसा करने से मना किया, अब जब उसकी पत्नी ने उससे मिलने से मना कर दिया, तो वह एसिड फेंककर भाग गया.

नरसिंहपुर। जिले के गाडरवाड़ा में एक शादीशुदा महिला का 4 सालों से एक युवक से अवैध संबंध चल रहा था, लेकिन इसी बीच महिला प्रेमी से पीछा छुड़ाने लगी, तो प्रेमी गुस्से में आ गया, और जब बार-बार बुलाने के बाद भी महिला प्रेमी से मिलने नहीं आई, तो मौका देखकर प्रेमी ने महिला पर एसि़ड से हमला कर दिया, इस हमले के बाद प्रेमी ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

प्रेमी का 4 सालों से था शादीशुदा महिला से अवैध संबंध

बताया जा रहा है कि दोनों का प्रेम संबंध 4 सालों से चल रहा था. इस बात की जानकारी उसके पति को भी थी, उसने दोनों को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना. इस बीच युवक ने महिला को मिलने बुलाया, महिला के मना करने से आग बबुला युवक ने एसिड से महिला पर हमला कर दिया, इस एसिड एटैक में महिला बुरी तरह झूलस गई. महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

वो हादसा याद आते ही आज भी कांप जाती है रूह, पीड़िता ने कहा आरोपियों के दबाव में जीना मुहाल

एसिड अटैक के बाद खुद लगाई फांसी

परिजनों की शिकायत पर गाडरवारा पुलिस ने प्रेमी आरोपी की तलाश शुरू कर दी, कुछ घंटों बाद पुलिस को सूचना मिली कि गाडरवारा स्टेशन के पास चीचली रोड पर एक युवक पेड़ से लटका मिला है. जांच में पता चला की मृतक एसिड अटैक करने वाला प्रेमी ही है.

महिला के पति के मुताबिक रिश्ते प्रेमी महिला का रिश्ते में भाई था, चार साल से दोनों के बीच नाजायज संबंध भी थे. मृतक युवक ने दोनों के अश्लील वीडियो भी दिखाए, लेकिन वो अपने बच्चों की खातिर सब कुछ भूल गया, उसे ऐसा करने से मना किया, अब जब उसकी पत्नी ने उससे मिलने से मना कर दिया, तो वह एसिड फेंककर भाग गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.