नरसिंहपुर: जिले के नरसिंह भवन सभागार में संभागायुक्त श्री महेश चंद्र चौधरी द्वारा कोविड -19 और रबी उपार्जन की समीक्षा की गई. बैठक में उन्होंने कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह के नेतृत्व में कार्यरत टीम को बधाई देते हुए कहा कि, प्रभावी टोटल लॉकडाउन बनाने में कामयाब रहे हैं. आगे भी इसी टीम वर्क के साथ जनता के सहयोग से कोविड 19 के खिलाफ उत्साह से कार्य करते रहें. जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीमित संसाधनों में की गई तैयारियां बेहद उम्दा हैं.
इस मौके पर संभागीय आयुक्त ने चिकित्सा व्यवस्था एवं जिले में तैनात पुलिस बल कर्मचारियों के स्वास्थ संबंधी विषय पर भी चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.