नरसिंहपुर। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव से बचाव को लेकर पूरे देश में पिछले दो महीने से भी अधिक समय से टोटल लॉकडाउन घोषित है और ऐसी स्थिति में सबसे बड़ी विपदा उन मजदूरों के बीच में है, जो देश व राज्य के विभिन्न शहरों में रहकर मजदूरी करते हैं. लॉकडाउन के बाद लाखों मजदूर विभिन्न शहरों से सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर और अन्य साधनों की मदद से अपने घर लौट रहे हैं.
वहीं मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले में मजदूरों के लिए अल्प विश्राम कैम्प बनाए गए हैं और ऐसी स्थिति में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरसिंहपुर भी आगे आकर प्रवासी मजदूरों को टेंट लगाकर भोजन, पानी व अन्य सहूलियतें मुहैया करा रहा है.
प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार प्रभारी जिला न्यायाधीश गजेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में नेशनल हाईवे 26 के ग्राम बचई में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरसिंहपुर ने लगभग 500 प्रवासी मजदूरों को टेंट लगाकर खाने की सामग्री का वितरण किया गया.
खाद्य सामग्री वितरण के दौरान अपर जिला जज व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजय गुप्ता ने नेशनल हाईवे से निकल रहे मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के उपयोग के बारे में बताया. वहीं इस दौरान समाजसेवी अर्जुन राजपूत, मिथिलेश राजपूत, अखिलेश सिंह, प्राधिकरण से शैलेंद्र श्रीवास्तव का सहयोग रहा.