ETV Bharat / state

धनलक्ष्मी कंपनी कर रही रेत का अवैध उत्खनन, जानकारी के बावजूद जिम्मेदार नहीं कर रहें कार्रवाई - Illegal sand mining in Narsinghpur district

नरसिंहपुर जिले में रेत का अवैध उत्खनन लगातार जारी है. और इस बात की जानकारी अधिकारियों को होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

Narsinghpur
नरसिंहपुर जिले में रेत का अवैध खनन
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 2:04 PM IST

नरसिंहपुर। जिले में रेत का कारोबार करने आई धनलक्ष्मी कंपनी ने इतना धन बरसाया की प्रशासनिक अधिकारियों पर बरसाया की वे इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर हे. सूत्रों की माने तो नरसिंहपुर जिले में सिर्फ 36 रेत खदानें नियम से आवंटित है लेकिन पूरे नरसिंहपुर जिले की छोटी-छोटी रेत की नदियों पर अपने रसूखदार गुंडों को बैठाकर मुंह मांगे दामों पर रॉयल्टी के नाम पर कंपनी द्वारा वसूली की जा रही है.

बताया जा रहा है कि तेंदूखेड़ा तहसील में सिर्फ दो खदानें आवंटित है. ककराघाट और इमझिरा, लेकिन धनलक्ष्मी कंपनी अपने रसूखदार गुंडों से नर्मदा नदी के छतरपुर घाट, सिमरिया घाट, करहैया घाट, नैनबारा घाट, छोटी नदिया गगई, टेकापार, काचरकोना, खमरिया पर 700 रूपये पर ट्राली, बिना रॉयल्टी के वसूल कर रही है. ऐसे में प्रशासन को कई बार इससे अवगत कराने के बाद भी प्रशासन की आंखें बंद है.

नरसिंहपुर। जिले में रेत का कारोबार करने आई धनलक्ष्मी कंपनी ने इतना धन बरसाया की प्रशासनिक अधिकारियों पर बरसाया की वे इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर हे. सूत्रों की माने तो नरसिंहपुर जिले में सिर्फ 36 रेत खदानें नियम से आवंटित है लेकिन पूरे नरसिंहपुर जिले की छोटी-छोटी रेत की नदियों पर अपने रसूखदार गुंडों को बैठाकर मुंह मांगे दामों पर रॉयल्टी के नाम पर कंपनी द्वारा वसूली की जा रही है.

बताया जा रहा है कि तेंदूखेड़ा तहसील में सिर्फ दो खदानें आवंटित है. ककराघाट और इमझिरा, लेकिन धनलक्ष्मी कंपनी अपने रसूखदार गुंडों से नर्मदा नदी के छतरपुर घाट, सिमरिया घाट, करहैया घाट, नैनबारा घाट, छोटी नदिया गगई, टेकापार, काचरकोना, खमरिया पर 700 रूपये पर ट्राली, बिना रॉयल्टी के वसूल कर रही है. ऐसे में प्रशासन को कई बार इससे अवगत कराने के बाद भी प्रशासन की आंखें बंद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.