नरसिंहपुर। जिले के तेंदूखेड़ा में 8 साल की बच्ची के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में स्थानीय निवासियों में खासी नाराजगी देखी जा रही है. सोमवार को सभी ने एसडीएम को ज्ञापन दिया था. जिसमें उन्होंने जिस मकान में दुष्कर्म हुआ उसे तोड़कर पीड़ित बच्ची के नाम पर कोई सार्वजनिक स्थल बनाए जाने की मांग की थी. इसके पीछे समाज को एक जरूरी मैसेज देना का उन्होंने हवाला दिया था.
दुष्कर्म की शिकायत करने के बाद अपने बयान से पलटी महिला, मामले की होगी जांच
ज्ञापन के बाद मंगलवार को नगर परिषद के CMO पूरी टीम के साथ जगह का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान CMO ने आश्वासन दिया कि जल्द ही यह मकान तोड़ दिया जाएगा, और बच्ची के नाम पर सार्वजनिक भवन का निर्माण कराया जाएगा. आपको बता दें, पूरे जिले में बच्ची के साथ हुई इस घिनौनी वारदात के बाद गुस्सा देखा जा रहा है. लोग आरोपी के परिवार को गांव से बाहर रखने की बात कर रहे हैं. साथ ही उनके मकान को भी तोड़ने की मांग उठा रहे हैं.