ETV Bharat / state

तेंदूखेड़ा में 8 साल की रेप पीड़िता के नाम पर सार्वजनिक स्थल बनाने की मांग - मध्य प्रदेश क्राइम न्यूज

तेंदूखेड़ा में 8 साल की बच्ची के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में स्थानीय निवासियों में खासी नाराजगी देखी जा रही है. सभी ने SDM से आरोपी का मकान तोड़ पीड़ित बच्ची के नाम कोई सार्वजनिक स्थल बनाए जाने की मांग की.

8 year old rape victim in narsinghpur
रेप पीड़िता के नाम पर सार्वजनिक स्थल बनाने की मांग
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 9:47 PM IST

नरसिंहपुर। जिले के तेंदूखेड़ा में 8 साल की बच्ची के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में स्थानीय निवासियों में खासी नाराजगी देखी जा रही है. सोमवार को सभी ने एसडीएम को ज्ञापन दिया था. जिसमें उन्होंने जिस मकान में दुष्कर्म हुआ उसे तोड़कर पीड़ित बच्ची के नाम पर कोई सार्वजनिक स्थल बनाए जाने की मांग की थी. इसके पीछे समाज को एक जरूरी मैसेज देना का उन्होंने हवाला दिया था.

रेप पीड़िता के नाम पर सार्वजनिक स्थल बनाने की मांग

दुष्कर्म की शिकायत करने के बाद अपने बयान से पलटी महिला, मामले की होगी जांच

ज्ञापन के बाद मंगलवार को नगर परिषद के CMO पूरी टीम के साथ जगह का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान CMO ने आश्वासन दिया कि जल्द ही यह मकान तोड़ दिया जाएगा, और बच्ची के नाम पर सार्वजनिक भवन का निर्माण कराया जाएगा. आपको बता दें, पूरे जिले में बच्ची के साथ हुई इस घिनौनी वारदात के बाद गुस्सा देखा जा रहा है. लोग आरोपी के परिवार को गांव से बाहर रखने की बात कर रहे हैं. साथ ही उनके मकान को भी तोड़ने की मांग उठा रहे हैं.

नरसिंहपुर। जिले के तेंदूखेड़ा में 8 साल की बच्ची के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में स्थानीय निवासियों में खासी नाराजगी देखी जा रही है. सोमवार को सभी ने एसडीएम को ज्ञापन दिया था. जिसमें उन्होंने जिस मकान में दुष्कर्म हुआ उसे तोड़कर पीड़ित बच्ची के नाम पर कोई सार्वजनिक स्थल बनाए जाने की मांग की थी. इसके पीछे समाज को एक जरूरी मैसेज देना का उन्होंने हवाला दिया था.

रेप पीड़िता के नाम पर सार्वजनिक स्थल बनाने की मांग

दुष्कर्म की शिकायत करने के बाद अपने बयान से पलटी महिला, मामले की होगी जांच

ज्ञापन के बाद मंगलवार को नगर परिषद के CMO पूरी टीम के साथ जगह का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान CMO ने आश्वासन दिया कि जल्द ही यह मकान तोड़ दिया जाएगा, और बच्ची के नाम पर सार्वजनिक भवन का निर्माण कराया जाएगा. आपको बता दें, पूरे जिले में बच्ची के साथ हुई इस घिनौनी वारदात के बाद गुस्सा देखा जा रहा है. लोग आरोपी के परिवार को गांव से बाहर रखने की बात कर रहे हैं. साथ ही उनके मकान को भी तोड़ने की मांग उठा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.