नरसिंहपुर। जिला प्रशासन मानवता की सारी हदें पार करने में लगा है. करोना से संदिग्ध व्यक्ति और संक्रमित व्यक्तियों की मौत होने पर मौत के आंकड़े छुपाने के लिए चोरी-छिपे मृतकों का अंतिम संस्कार कर रहा है. प्रतिदिन आधा दर्जन से अधिक कोरोना वायरस संक्रमण से लोगों की मौत हो रही है. लेकिन प्रशासन इन आंकड़ों को कम करने में लगा हुआ है.
- चोरी छिपे अंतिम संस्कार
दरअसल जिला अस्पताल के और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के सूत्रों के अनुसार जिले में प्रतिदिन आधा दर्जन से अधिक कोरोना वायरस संक्रमण से लोगों की मौत हो रही है, लेकिन जिला प्रशासन मौत के आंकड़े को छुपाने में लगा हुआ. आंकड़ें छुपाने के चक्कर में प्रशासन ने मानवता की हत्या की सारी हदें पार कर दी है. आंकड़ें छुपाने के लिए प्रशासन चोरी छिपे कोरोना से मरने वाले लोगों के शवों का अंतिम संस्कार कर रहा है.
श्मशान घाटों पर लाशों के ढेर, देखिए ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट
- पहले भी आ चुका है मामला
ऐसा ही एक मामला नरसिंहपुर में सुर्खियां बनी थी की कोरोना से एक व्यक्ति मौत होने के बाद परिजनों से कह दिया गया था कि अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा, लेकिन 2 दिनों तक अंतिम संस्कार नहीं किया गया था. बाद में लापरवाही उजागर हुई थी.