नरसिंहपुर। जिले के तेंदूखेड़ा ओपन कैब की बाउंड्री के भीतर झोपड़ी बनाकर रह रहे मजदूर दंपत्ति की 12 वर्षीय बच्ची का शव झोपड़ी के अंदर रस्सी के फंदे पर झूलता हुआ मिला. मामले की जानकारी तेंदूखेड़ा थाने में दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी सेंटर भेज दिया.
मृतक के मजदूर माता-पिता का कहना है कि उसकी बच्ची के साथ मारपीट भी की गई थी और उसके गले में नाखून के निशान भी थे. साथ ही मां ने आशंका जताई है कि उसनी बेटी को मारने के बाद किसी ने फांसी के फंदे पर लटकाया है. वहीं पुलिस के अनुसार यह घटना प्रथम दृष्टया आत्महत्या की बताई जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हवाला देकर पुलिस अधिकारी अपनी जवाबदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं.
बता दें कि तेंदूखेड़ा में विगत 3 माह में यह तीसरी हत्या का मामला सामने आया है. वहीं लोगों का कहना है कि हत्या, लूट एवं मादक पदार्थों के विक्रय जैसे मामले लगातार क्षेत्र में बढ़ रहे हैं जिन पर तेंदूखेड़ा पुलिस लगाम लगाने में असफल सिद्ध हो रही है.
साथ ही क्षेत्र के लोगों ने जिले के पुलिस कप्तान से आग्रह किया है कि तेंदूखेड़ा समेत आसपास के क्षेत्रों में लगातार जघन्य अपराधों में हो रही वृद्धि को देखते हुए उन पर अंकुश लगाने के लिए कुशल अधिकारियों की नियुक्ति की जाए.