नरसिंहपुर। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोरोना के चलते लॉकडाउन पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने बताया कि जिले में बाहर आने-जाने पर रोक लगा दी है और जिले की सारी सीमाएं सील कर दी गई हैं.
इस दौरान कलेक्टर ने लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की. उन्होंने बताया कि रात 12 बजे के बाद जिले में किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. वहीं नरसिंहपुर प्लेटफॉर्म भी सील कर दिया जाएगा. जिलेभर में बाजार पूरी तरह बंद रहेंगे. दूध की दुकान, मेडिकल स्टोर, फल की दुकाने चालू रहेंगी. आगामी 14 दिनों तक 144 धारा लागू कर दी गई है.