नरसिंहपुर। जिले के चावरपाठा ब्लॉक अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोसरा में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की शुरूआत की गई. इस मौके पर कोरोना का पहला टीका सफाईकर्मी अनंत पटेल को लगाया गया.
बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोसरा में हर रोज 100 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाने का टारगेट है, जिसमें सफाईकर्मी, आशा कार्यकर्ता, एएनएम कर्मचारी व डॉक्टर सहित स्टाफ नर्स शामिल हैं.
इस मौके पर तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा, एसडीएम जी सी डेहरिया, नायब तहसीलदार बलवीर सिंह राजपूत सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे. वहीं एसडीएम ने बताया कि तेंदूखेड़ा तहसील को फिलहाल 440 वैक्सीन मिली हैं, जिसमें प्रथम चरण में सामुदायिक स्वास्थ्यकर्मियों का चयन किया गया है.
साथ ही विधायक संजय शर्मा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कोरोना की महामारी की रोकथाम के लिए कोरोना वैक्सीन हमारे देश में उपलब्ध हो गई है, इसलिए सभी लोग समय-समय पर आकर वैक्सीन लगवाएं.