ETV Bharat / state

नरसिंहपुर कलेक्टर के सख्त तेवर, कहा- मास्क नहीं पहनने वाले अब बर्दाश्त नहीं - Collector took a meeting on Corona

कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक ली, जहां उन्होंने मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. वहीं गाइडलाइन के नियमों का पालन करवाने के निर्देश भी दिए हैं.

Collector took a meeting of officers regarding Corona
कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 6:41 PM IST

नरसिंहपुर। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की. बैठक में कलेक्टर वेद प्रकाश ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए लोगों के अंदर जागरूकता बढ़ाना जरूरी है, जिसके लिए जिले में अभियान चलाया जाए. जहां सभी नगरीय क्षेत्रों में पोस्टर, बैनर और फ्लैक्स लगाए जाएं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अनलॉक 1.0 में जो गाइडलाइन तय की गई हैं उसका सख्ती से पालन करवाया जाए, कलेक्टर ने राजस्व, पुलिस और नगरीय निकाय के अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है.

Government staff will also be fined for not applying masks
नरसिंहपुर कलेक्टर ने ली बैठक

मास्क नहीं लगाने वाले पर होगी कार्रवाई

कलेक्टर ने कहा कि मास्क का सख्ती से पालन करवाया जाए. अनलॉक के दौरान कई लोग सड़कों पर बिना मास्क पहने घूम रहे हैं. सभी नियमों का पालन करें, उन्होंने कहा कि जो भी बिना मास्क पहनें घरों से बाहर निकलता दिखाई देता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जुर्माना लगाया जाएगा.

कलेक्टर ने कहा कि जिले में बाहर से आने वाले व्यक्तियों की सैंपलिंग प्राथमिकता से कराई जाए. साथ ही फीवर क्लीनिक में सैंपल लिए जाए. कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ऐसे व्यक्ति जिन्हें सर्दी-खांसी, गले में खराश, बुखार आदि के लक्षण दिखते हैं, वह तुरंत टेलीमेडिसन नम्बर 07792- 235056 और सीएमएचओ के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम नम्बर 07792- 235005 पर फोन कर अपना नाम और अन्य जानकारी दें, ताकि कंट्रोल रूम से संबंधित व्यक्ति को उनके नजदीकी फीवर क्लीनिक की जानकारी दी जा सके.

इसके साथ ही कलेक्टर ने निर्देश दिए की टेलीमेडिसन और स्वास्थ्य कंट्रोल रूम के टेलीफोन नंबरों का प्रचार- प्रसार किया जाए. कलेक्टर ने कहा कि ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर की सूचना के बिना किसी भी मरीज को जिला चिकित्सालय नहीं भेजें.

कोरोना से रोकथाम के लिए अधिकारियों से लिए सुझाव

बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह, अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी, सीईओ जिला पंचायत केके भार्गव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनयू खान, सिविल सर्जन डॉ. अनीता अग्रवाल, ईई पीडब्ल्यूडी आदित्य सोनी, सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी मौजूद रहे.

नरसिंहपुर। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की. बैठक में कलेक्टर वेद प्रकाश ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए लोगों के अंदर जागरूकता बढ़ाना जरूरी है, जिसके लिए जिले में अभियान चलाया जाए. जहां सभी नगरीय क्षेत्रों में पोस्टर, बैनर और फ्लैक्स लगाए जाएं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अनलॉक 1.0 में जो गाइडलाइन तय की गई हैं उसका सख्ती से पालन करवाया जाए, कलेक्टर ने राजस्व, पुलिस और नगरीय निकाय के अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है.

Government staff will also be fined for not applying masks
नरसिंहपुर कलेक्टर ने ली बैठक

मास्क नहीं लगाने वाले पर होगी कार्रवाई

कलेक्टर ने कहा कि मास्क का सख्ती से पालन करवाया जाए. अनलॉक के दौरान कई लोग सड़कों पर बिना मास्क पहने घूम रहे हैं. सभी नियमों का पालन करें, उन्होंने कहा कि जो भी बिना मास्क पहनें घरों से बाहर निकलता दिखाई देता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जुर्माना लगाया जाएगा.

कलेक्टर ने कहा कि जिले में बाहर से आने वाले व्यक्तियों की सैंपलिंग प्राथमिकता से कराई जाए. साथ ही फीवर क्लीनिक में सैंपल लिए जाए. कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ऐसे व्यक्ति जिन्हें सर्दी-खांसी, गले में खराश, बुखार आदि के लक्षण दिखते हैं, वह तुरंत टेलीमेडिसन नम्बर 07792- 235056 और सीएमएचओ के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम नम्बर 07792- 235005 पर फोन कर अपना नाम और अन्य जानकारी दें, ताकि कंट्रोल रूम से संबंधित व्यक्ति को उनके नजदीकी फीवर क्लीनिक की जानकारी दी जा सके.

इसके साथ ही कलेक्टर ने निर्देश दिए की टेलीमेडिसन और स्वास्थ्य कंट्रोल रूम के टेलीफोन नंबरों का प्रचार- प्रसार किया जाए. कलेक्टर ने कहा कि ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर की सूचना के बिना किसी भी मरीज को जिला चिकित्सालय नहीं भेजें.

कोरोना से रोकथाम के लिए अधिकारियों से लिए सुझाव

बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह, अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी, सीईओ जिला पंचायत केके भार्गव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनयू खान, सिविल सर्जन डॉ. अनीता अग्रवाल, ईई पीडब्ल्यूडी आदित्य सोनी, सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.