ETV Bharat / state

नरसिंहपुरः कलेक्टर के निर्देश, प्रभावी तरीके से चलाया जाए किल कोरोना अभियान - किल कोरोना अभियान

नरसिंहपुर में किल कोरोना अभियान को जिले में पूरी गंभीरता के साथ प्रभावी तरीके से चलाये जाने पर जोर दिया है. कलेक्टर ने मंगलवार को किल कोरोना अभियान के प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले में अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये.

collector meeting
कलेक्टर ने ली बैठक
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 2:47 AM IST

नरसिंहपुर। प्रदेशव्यापी किल कोरोना अभियान एक से 15 जुलाई तक जिले में भी चलाया जायेगा. इस दौरान घर-घर जाकर सर्वे किया जायेगा. कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिये यह एक महत्वपूर्ण अभियान है. कलेक्टर वेद प्रकाश ने किल कोरोना अभियान को जिले में पूरी गंभीरता के साथ प्रभावी तरीके से चलाये जाने पर जोर दिया है. कलेक्टर ने मंगलवार को किल कोरोना अभियान के प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले में अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये.

कलेक्टर वेद प्रकाश ने कहा कि अभियान के तहत गठित दल अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर सर्वेक्षण का कार्य करेंगे. अभियान में जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों का भी सहयोग लिया जाए. किल कोरोना अभियान स्पेशल फीवर स्क्रीनिंग अभियान है. कोविड- 19 के संक्रमण के प्रसार की श्रृंखला को तोड़ने एवं आमजनों को संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत संभावित रोगियों की समय पर पहचान कर उन्हें तत्काल अस्पताल भेजकर उनका उपचार कराना. जिससे आगे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. मौत की घटनाओं में कमी लाई जा सके. अभियान का उद्देश्य कोरोना की रोकथाम करने के साथ-साथ गर्भवती और टीकाकरण से छूटे बच्चों की खोज कर टीकाकरण करना भी है.

प्रशिक्षण में बताया गया कि किल कोरोना अभियान के सुचारू संचालन के लिए जिले में 164 टीमों का गठन किया गया है. अभियान के तहत आशा कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सभी घरों में जायेंगी. प्रत्येक दल प्रतिदिन 100 घरों में भ्रमण करेगा. प्रत्येक दल के पास पल्स ऑक्सीमीटर, नॉन कॉन्टेक्ट थर्मामीटर, ट्रिपल लेयर मास्क, सर्जिकल ग्लब्स, कॉटन, सेनिटाइजर, रजिस्टर, पेन, पेंसिल एवं रिपोटिंग प्रपत्र रहेगा. सर्वे दल घरों में पहुंच कर स्वास्थय को लेकर जानकारी इकट्ठा करेंगे. स्वास्थ्य कार्यकर्ता एसएआरआई, आईएलआई तथा बच्चों में डायरिया व टीकाकरण से छूटे होने पर लाइन लिस्टिंग करेंगे व सार्थक एप में एंट्री करेंगे.

नरसिंहपुर। प्रदेशव्यापी किल कोरोना अभियान एक से 15 जुलाई तक जिले में भी चलाया जायेगा. इस दौरान घर-घर जाकर सर्वे किया जायेगा. कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिये यह एक महत्वपूर्ण अभियान है. कलेक्टर वेद प्रकाश ने किल कोरोना अभियान को जिले में पूरी गंभीरता के साथ प्रभावी तरीके से चलाये जाने पर जोर दिया है. कलेक्टर ने मंगलवार को किल कोरोना अभियान के प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले में अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये.

कलेक्टर वेद प्रकाश ने कहा कि अभियान के तहत गठित दल अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर सर्वेक्षण का कार्य करेंगे. अभियान में जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों का भी सहयोग लिया जाए. किल कोरोना अभियान स्पेशल फीवर स्क्रीनिंग अभियान है. कोविड- 19 के संक्रमण के प्रसार की श्रृंखला को तोड़ने एवं आमजनों को संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत संभावित रोगियों की समय पर पहचान कर उन्हें तत्काल अस्पताल भेजकर उनका उपचार कराना. जिससे आगे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. मौत की घटनाओं में कमी लाई जा सके. अभियान का उद्देश्य कोरोना की रोकथाम करने के साथ-साथ गर्भवती और टीकाकरण से छूटे बच्चों की खोज कर टीकाकरण करना भी है.

प्रशिक्षण में बताया गया कि किल कोरोना अभियान के सुचारू संचालन के लिए जिले में 164 टीमों का गठन किया गया है. अभियान के तहत आशा कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सभी घरों में जायेंगी. प्रत्येक दल प्रतिदिन 100 घरों में भ्रमण करेगा. प्रत्येक दल के पास पल्स ऑक्सीमीटर, नॉन कॉन्टेक्ट थर्मामीटर, ट्रिपल लेयर मास्क, सर्जिकल ग्लब्स, कॉटन, सेनिटाइजर, रजिस्टर, पेन, पेंसिल एवं रिपोटिंग प्रपत्र रहेगा. सर्वे दल घरों में पहुंच कर स्वास्थय को लेकर जानकारी इकट्ठा करेंगे. स्वास्थ्य कार्यकर्ता एसएआरआई, आईएलआई तथा बच्चों में डायरिया व टीकाकरण से छूटे होने पर लाइन लिस्टिंग करेंगे व सार्थक एप में एंट्री करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.