नरसिंहपुर। जिले के प्रभारी कलेक्टर भरत यादव ने तेंदूखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत सामुदायिक केंद्र तेंदूखेड़ा और रोसरा (राजमार्ग) में पंहुचकर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेते हुए वैक्सीनेशन में गति लाने के निर्देश दिए, तेंदूखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की बढ़ती स्थिति और स्वास्थ्य सुविधाओं को देखते हुए एक आयुष डाक्टर और 3 स्टाफ नर्स को तत्काल प्रभाव से भेजे जाने के निर्देश दिए.
इसके साथ ही उन्होंने ऑक्सीजन सिलेंडरो की पर्याप्त उपलब्ता सहित आवश्यक उपकरणों के दिशा निर्देश भी दिए. साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि वर्तमान में इस संकट की घड़ी में हम सभी को मिलकर कोविड से सफलता प्राप्त करना है. और नगर के लोगों से सहयोग लेकर स्वास्थ्य सुविधाओं की जो कमिया है उनको समय रहते पूर्ण करना है.
बोहरा समाज ने पेश की जागरुकता की मिसाल, लगवाया कोरोना टीका
दरअसल नरसिंहपुर जिले में किल कोरोना अभियान चला कर सर्वे किया जा रहा है. जिसके आधार पर गांव-गांव में लोगों की टेस्टिंग की जा रही है. कलेक्टर भरत यादव ने कहा कि सभी क्षेत्रवासी टीकाकरण अवश्य कराएं, यह टीकाकरण निशुल्क किया जा रहा है. हम सब मिलकर इस कोरोना की जंग को अवश्य जीतेंगे.