नरसिंहपुर। जिला चिकित्सालय के कोरोना टीकाकरण केंद्र पर जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में सफाईकर्मी प्रमोद कुमार गोहर को पहली वैक्सीन का टीका लगाया गया. इस अवसर पर विधायक जालम सिंह पटेल, कलेक्टर वेद प्रकाश, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.
इस दौरान पीसी आनंद सीएचएमओ ने बताया कि कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डाल कर निरंतर अस्पताल परिसर की सफाई करना एवं उन्हें हर वक्त संक्रमण का खतरा बना रहा, इसलिए वैक्सीन के टीकाकरण की शुरुआत प्रशासन ने सफाई कर्मचारियों से की है.