नरसिंहपुर। जिले के तेंदूखेड़ा में चरनोई भूमि पर लंबे समय से दबंगों का कब्जा है.वो भूमि पर अपना अतिक्रमण जमाए हुए हैं, साथ ही वहां खेती, ईंट भट्टे भी लगाए हुए हैं. इसके बावजूद प्रशासन मूक बना हुआ है और कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.
वहीं नगर के सड़कों पर घूम रहे मवेशी लगातार दुर्घटना का शिकार होते हैं. मवेशी भोजन-पानी की तलाश में सड़कों पर घूमते रहते हैं और बीच सड़क पर बैठे रहते हैं, जिससे वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पहले हर दिन चरवाहों द्वारा घरों से बड़ी संख्या में मवेशियों को इकट्ठा कर चरनोई भूमि पर ले जाते थे, लेकिन चरनोई की भूमि पर दबंगों का अतिक्रमण होने से ये पूरी तरीके से बंद हो गई है. पशु मालिक अपने-अपने मवेशियों को सड़कों पर खुलेआम छोड़ देते हैं. जो दिन-रात सड़कों पर भटकते रहते हैं.
शहर में 10 से 15 एकड़ चरनोई भूमि है जिस पर रसूददार और दबंग लोगों ने लंबे समय से अपना कब्जा कर खेती कर रहे है, वहीं प्रशासन ने ऐसी भूमि को खाली करवाने के लिए कोई कोशिश नहीं की है.