नरसिंहपुर। जिला अस्पताल हमेशा से ही अपनी कार्यप्रणाली को लेकर सुर्खियों में बना रहता है. जहां अव्यवस्थाओं के चलते मरीज और उनके परिजनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं एक ऐसा ही ताजा मामला सामने आया है, जहां ब्लड बैंक के कर्मचारी द्वारा ब्लड डोनर से अमानवीय व्यवहार किया गया. इसके अलावा मरीज के परिजनों से बदतमीजी कर उन्हें अपमानित किया गया. वहीं ब्लड बैंक का कर्मचारी अपनी धाक जमाते हुए नजर आया.
कर्मचारी ने मरीज के परिजनों से किया अमानवीय व्यवहार
जिला अस्पताल में शनिवार रात को ब्लड बैंक के कर्मचारी द्वारा भर्ती मरीज के परिजनों और ब्लड डोनर से गलत व्यवहार किया गया. साथ ही परिजनों ने ब्लड बैंक के कर्मचारी पर ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में होने का गंभीर आरोप लगाया है. वहीं सीएमएचओ एनयू खान ने कहा कि इस मामले की पुष्टि की जा रही है. मामले में जल्द कार्रवाई की जायेगी.