नरसिंहपुर। जिले के तेंदूखेड़ा मे कृषि उपज मंडी में आप की सरकार आपके द्वार योजना के तहत खंड स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में विधायक संजय शर्मा मुख्य अतिथि रहे साथ ही विभाग के अधिकारी शामिल रहें.
मध्यप्रदेश सरकार ने जनता की समस्याओं के निवारण के लिए 'आपकी सरकार आपके द्वार' योजना का आयोजन कर समस्याओं का समाधान करना शुरू कर दिया है. शिविर में शिकायतें प्राप्त करने के लिए सभी विभागों के स्टाल लगाये गए. महिलाओं ने शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र में महिला डॉक्टर को लेकर एक ज्ञापन सौंपा. साथ ही अधिकारियों के द्वारा जनता से प्राप्त शिकायतों को तत्काल निराकरण भी किया गया.
आयोजन के मुख्य अतिथि तेंदूखेड़ा के विधायक संजय शर्मा, कलेक्टर दीपक सक्सेना, जिला पंचायत अध्यक्ष और समस्त संबंधित अधिकारी मौजूद रहे. साथ ही समाप्ति पर वन विभाग द्वारा नि:शुल्क पौधों का वितरण किया गया.