नरसिंहपुर। गोटेगांव में दो पक्षों के बीच हुए खुनी संघर्ष के बाद घायलों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तो वहीं नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह के बेटे मोनू पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
जालम सिंह पटेल ने एसडीओपी को एसपी के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कुछ लोगों के घटना के वक्त मौके पर मौजूद ना होने की बात कही है. साथ की सीसीटीवी और मोबाइल लोकेशन के जरिये मामले की जांच की मांग भी की है.
घटना के बाद पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया था. जिसमें 12 लोगों के खिलाफ शिकाायत दर्ज की गई है और 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस जल्द ही अन्य आरोपियों को पकड़ने की बात कह रही है. जिसके लिए पु्लिस ने 4 टीमों की गठन कर छापेमारी कर रही है. साथ ही तनाव को देखते हुए पुरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
दूसरी ओर विधायक जालम सिंह और गोटेगांव के भाजपा संगठन से जुड़े लोगों ने पुलिस पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखते हुए एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा है. उनका कहना है कि विधायक के बेटे, भतीजे को राजनीतिक द्वेष के चलते फंसाया जा रहा है. घटना के वक्त वे मौके पर मौजूद नहीं थे. सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के माध्यम से जिसकी जांच की मांग की है.