नरसिंहपुर। भारतीय संविधान निर्मात्री सभा के प्रभावशाली सदस्य एवं होशंगाबाद क्षेत्र से लोकसभा सदस्य रहे स्वर्गीय हरिविष्णु कामथ के जन्मोत्सव का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम जिला बीजेपी कार्यालय में आयोजित किया गया . इस मौके पर राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने कहा कि लोक चेतना के संवाहक के रूप में हरिविष्णु कामथ अमर रहेंगे.
राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने हरिविष्णु कामथ के व्यक्तिव के बारे में अनेकों संस्मरण सुनाते हुए कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन की वजह से लम्बे समय जेल में रहे कामथ देश की नामचीन शख्सियत थे. उनके चलते ही देशभर के प्रबुद्ध बुद्धिजीवी वर्ग के व्यक्तियों का इस क्षेत्र में अत्याधिक आना-जाना रहा, जिसका लाभ आज भी हम सबको बौद्धिक, वैचारिक और राजनैतिक स्तर पर मिल रहा है.
कामथ विपक्ष में रहकर भी विकास कार्यों के लिए जुनूनी प्रवृत्ति के साथ क्षेत्रीय जनभावनाओं के अनुरूप कार्य करते रहे. बरमान घाट का सतधारा पुल इसका मुख्य उदाहरण है. इन्होंने हमेशा ही लोकतंत्र के लोकशिक्षण का कार्य व्यापक स्तर पर किया है. लोक चेतना के प्रति उनकी निष्ठा और विचार आज अपने जीवन में उतारने की बेहद आवश्यकता है.
कार्यक्रम का संचालन बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष प्रताप पटेल ने किया. वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता अरूण चौधरी ने आभार प्रदर्शन किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं, जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारिओं सहित कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही.