नरसिंहपुर। नरसिंहपुर के गोटेगांव में सोमवार को थाने के सामने नेमा स्वीट के पास एक दुर्लभ प्रजाति का पक्षी अचानक आसमान से गिरा, जिससे आसपास खड़े लोगों में दहशत जैसा माहौल बन गया. लोग बर्ड फ्लू की आशंका जता रहे हैं. घबराए लोगों ने पक्षी के गिरने की सूचना गोटेगांव वन विभाग को दी.
विभाग की टीम ने पक्षी को अपने कब्जे में ले लिया
गोटेगांव वन विभाग को सूचना की जानकारी मिलते ही विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पक्षी को अपने कब्जे में ले लिया. वन विभाग ने बताया कि यह छपका प्रजाति का पक्षी है, इसको पशु चिकित्सालय ले जाकर डॉक्टर से जांच कराने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.