नीमच। कराड़िया महाराज में भूतेश्वर मंदिर तक जाने के रास्ता अब भक्तों के लिए आसान होगा. यहां भक्तों और स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए 11 लाख की लागत से बनने वाले सीसी रोड का भूमि पूजन किया गया है. इसके लिए विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कार्यक्रम में शामिल होकर भूमि पूजन किया.
विधायक परिहार ने पूजन के दौरान अपने उदबोधन में कहा 'विकास के अनेक कार्य किए गए हैं, यह अनवरत जारी है. मुख्य मार्ग से प्राचीन भूतेश्वर महादेव मंदिर तक रोड बन जाने के बाद भक्तजनों को सुविधा मिल सकेगी.' उन्होंने प्रदेश में दोबारा बीजेपी की सरकार बनने पर कहा, 'भोलेनाथ की कृपा से ही मध्यप्रदेश में फिर से शिवराज सिंह चौहान की सरकार बन सकी है. कोराना संकट के दौरान भी भाजपा सरकार ने किसानों के खाते में बीमा की राशि पहुंचाकर राहत प्रदान की है.'
विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहा, राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की निधि से प्रदत्त 11 लाख रुपये की राशि से कराड़िया महाराज में मुख्य मार्ग से प्राचीन भूतेश्वर महादेव मंदिर तक सीसी रोड का निर्माण होने जा रहा है. उनका कहना था कि रामनगर में डेम का निर्माण जरूर किया जाएगा. 2003 से कार्यकाल के दौरान उन्होंने पूरे क्षेत्र में 5 डेम बनाए हैं, जिसकी वजह से ग्रामीण और किसान खुशहाल है, छठवां डेम भी जरूर बनेगा. वहीं ग्रामीणजनों की मांग पर विधायक परिहार ने मंदिर की तार फेसिंग के लिए 1 लाख रुपए की राशि भी स्वीकृत की.
इस दौरान कोराना योद्धाओं सुशील शर्मा, टीना कंरजिया, माया शर्मा, कृष्णा गायरी, चंदन राठौर, नलिनी शर्मा, बाबूगिरजी, निर्मला बैरागी का विधायक परिहार ने पुष्पमाला पहनाकर अभिनंदन किया. इस दौरान सरपंच तुलसीराम पाटीदार, बद्रीलाल पाटीदार, सज्जनसिंह राणावत, कारूलाल टांक, किशोरदास बैरागी, रजनीश शर्मा सहित काफी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे.
चबूतरा निर्माण के 1 लाख रुपए स्वीकृत
क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह परिहार ने ग्राम ग्वाल तालाब में भी ग्रामीण के साथ चौपाल पर बैठकर गांव के विकास की चर्चा की. ग्रामीणों की मांग पर परिहार ने चबूतरा निर्माण के लिए 1 लाख रुपए विधायक निधि से स्वीकृत किए हैं. गांव में ही स्थित बालाजी मंदिर पर दर्शन के बाद भजन मंडली से जुड़ी महिलाओं के लिये संगीत यंत्र खरीदने के लिए 11 हजार रुपए की राशि दी है.