नरसिंहपुर। जिले के चावरपाठा विकासखंड के अंदर आने वाली ग्राम पंचायत गुदरई का जगन्नाथपुर गांव में एक रीछ ने कुछ लोगों पर हमला कर दिया. हमले में घायलों को घुटने पर चोट आई हैं.
दरअसल, जगन्नाथपुर गांव के रहने वाले लेखराम पाता, प्यारे लाल चंडार नजदीक के वन क्षेत्र मे आज सुबह करीब 6 बजे तेंदूपत्ता तोड़ने गए थे. इसी दौरान वन्य प्राणी रीछ ने युवकों पर हमला कर उनके बाय पैर के घुटने के ऊपर हमला कर उन्हें घायल कर दिया.
वहीं वन सुरक्षा सहायक चौकीदार दशरथ सिंह लोधी ने घायलों को इलाज के लिए ले जाने से पहले घटना की जानकारी देने घायलों के साथ सुआतला थाना पहुंचा. जिसके बाद वो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करेली में ले गया, जहां उनका इलाज करवाया.