नरसिंहपुर। कोरोना वायरस के खतरे के बीच 72 साल के एक आयुर्वेद डॉक्टर अपने शहर के लोगों का इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए चिरायता-गिलोय सहित कई औषधियों का हजारों लीटर काढ़ा तैयार कर निशुल्क बांट रहे हैं. साथ ही लोगों के लिए 24 घण्टे डिस्पेंसरी भी खोलकर उनका उपचार कर रहे हैं.
घर के बुजुर्ग और बच्चे जहां घरों में रह रहे हैं, वहीं 72 साल के डॉक्टर का सारे शहर को स्वस्थ्य रखने का ये संकल्प, वो भी बिल्कुल सतर्कता और सावधानी के साथ, कोरोना के इस दौर में बड़ी मिसाल है.