नरसिंहपुर। प्रदेश भर में शासकीय कर्मचारियों का दौर जारी है, जहां अब पटवारियों की हड़ताल खत्म होते ही ग्राम रोजगार सहायक पंचायत संगठन भी हड़ताल पर बैठ गया है.
वहीं ग्राम रोजगार सहायक संगठन 7 दिनों का अल्टीमेटम देकर मध्य प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों के रोजगार के सहायक हड़ताल पर हैं और वही ग्राम सहायक सचिवों का कहना है कि ग्राम पंचायत स्तर के सभी कार्य रोजगार सहायक ही करते हैं. इसके बावजूद भी सरकार ने रोजगार सहायकों के हित में कोई आदेश जारी नहीं किया. वही भविष्य की चिंता को देखते हुए रोजगार सहायक कलम बंद कर हड़ताल पर बैठ गए हैं और अगर रोजगार सेवक की मांग नहीं मानी जाती तो 23 तारीख को भोपाल में शक्ति प्रदर्शन ढाणी यात्रा निकाली जाएगी और जेल भरो उग्र आंदोलन भी किया जाएगा.